Staff Selection Commission (SSC) में निकली 25,487 पदों पर बड़ी भर्ती 10वी पास के लिए बड़ा मौका

Staff Selection Commission (SSC) में निकली 25,487 पदों पर बड़ी भर्ती 10वी पास के लिए बड़ा मौका

Staff Selection Commission  (SSC) ने एसएससी जीडी कांस्टेबल 2026 भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, असम राइफल्स, एसएसएफ और एनसीबी में 25,487 कांस्टेबल व राइफलमैन पदों पर भर्ती होगी। यह मौका युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है, जिसमें पुरुषों के लिए 23,467 और महिलाओं के लिए 2,020 पद शामिल हैं।​
Post Name Constable (GD) & Rifleman (GD)
No of Posts 25487
Salary ₹21,700 – ₹69,100 Per Month (Pay Level-3)
Qualification Matriculation or 10th Class Pass from a recognised Board
Age Limit 18 to 23 years (as on 01-01-2026)
Start Date for Apply 1/12/2025
Last Date for Apply 31/12/2025
Official Website https://ssc.gov.in
Apply online: Click here

Official Notification PDF: Click here

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं और 31 दिसंबर 2025 रात 11 बजे तक चलेगे। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2026 है, जबकि फॉर्म सुधार विंडो 8 से 10 जनवरी 2026 तक खुलेगी। परीक्षा फरवरी से अप्रैल 2026 तक आयोजित होगी।​
Notification Date 1/12/2025
Starting Date to Apply Online 1/12/2025
Last Date to Apply Online 31/12/2025 (23:00)
Last Date for Online Fee Payment 01/01/2026 (23:00)
Application Form Correction Window 08/01/2026 to 10/01/2026 (23:00)
पात्रता
आवेदक को 1 जनवरी 2026 तक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरुरी है, जबकि आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 18 से 23 वर्ष है। शारीरिक मानकों जैसे ऊंचाई, छाती व दृष्टि में योग्यता जरूरी है, और दिव्यांग उम्मीदवार पात्र नहीं हैं। एनसीसी प्रमाण पत्र वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में बोनस अंक मिलेंगे।​
Force Male Female Total
BSF 524 92 616
CISF 13135 1460 14595
CRPF 5366 124 5490
SSB 1764 0 1764
ITBP 1099 194 1293
AR (Rifleman GD) 1556 150 1706
SSF 23 0 23
Grand Total 23467 2020 25487
आवेदन प्रक्रिया
ssc.gov.in  पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर फॉर्म भरें, जिसमें फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करें और शुल्क जमा करें – सामान्य/ओबीसी पुरुषों के लिए 100 रुपये, महिलाओं/एससी/एसटी के लिए छूट। चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा, पीईटी, पीएसटी और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं। जल्द आवेदन करें ।​

 

Tata Sierra Suv फीचर्स वाली गाड़ी मिल रही है, मात्र 11.49 लाख रुपये में जाने इसके स्पेक्स के बारे में !
Vivo का 200 MP वाला स्मार्टफोन होगा 2 दिसम्बर को लॉन्च जाने इसके फुल स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में !