Realme C30 स्मार्टफोन कंपनी ने काफी समय पहले लॉन्च किया था। आज अगर आप एक कम बजट वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आप Realme C30 स्मार्टफोन को मात्र 5,999 रुपये में इसे अपना बना सकते हैं। जो कम कीमत में बढ़िया फीचर्स और शानदार लुक के साथ डिज़ाइन किया गया है। जिसकी 5000 mah की बिग साइज की बैटरी दी गयी है। जो काफी अच्छा बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।
Realme C30 Specifications and Features
Realme C30 Display और Camera
Realme C30 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दी गयी है, जो की 60Hz की Refresh Rate पर काम करती है। जिस कारण यह Display बड़ी ही स्मूथली वर्क करती है। इस डिस्प्ले की Peak Brightness 400 nits तक दी गयी है। इस डिस्प्ले का Resolution 1600 x 720 Pixel का दिया गया है। इस डिस्प्ले में High Quality की Vedio और High Gaming का लुफ्त उठा सकेंगे।
Realme C30 में सिंगल रियर कैमरा के साथ सिंगल फ़्लैश लाइट का सेटअप दिया गया है। जो 8MP का दिया गया है। जिससे बढ़िया और हाई क्वालिटी की विडिओग्राफी और फोटोग्राफी कर सकते हैं। यह नाईट मोड में भी बढ़िया क्वालिटी की फोटोग्राफी करने में सक्षम है। और सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो 5MP का दिया गया है। जिससे एक सूंदर सेल्फी के साथ बढ़िया क्वालिटी की विडिओ कॉल का आनंद ले सकते हैं।

Realme C30 Processor और Battery
Realme C30 में Unisoc T612 का चिपसेट दिया गया है, जो इस स्मार्टफोन को फ़ास्ट रन करने में मदद करेगा। यह चिपसेट Fast और Smooth Gaming करने में मदद करेगा। इसमें ओक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, जो की 1.82 GHz की प्राइमरी स्पीड पर काम करता है। Realme के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 10 वाट का पावर अडैपटर दिया गया है, जो कम समय में बैटरी को अधिक चार्ज कर देता है। और एक बार फुल चार्ज होने के बाद लम्बे समय तक उपयोग कर सकते हैं।
Realme C30 RAM, ROM और Colour
Realme C30 के दो स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध हैं। इसमें पहला वैरिएंट 2GB की RAM और 32GB की इंटरनल स्टोरेज में मिलता है। और दूसरा वैरिएंट 3GB की RAM के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ उपल्बध है। एक्सपेंडेबल स्टोरेज SD Card की मदद से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। Realme C30 को कंपनी द्वारा दो प्रकार के कलर में उपलब्ध करवाया गया है। जिसमें पहला कलर Bamboo Green और दूसरा कलर Denim Black दिया गया है।
Realme C30 Price
Realme C30 के 2GB की RAM और 32GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 5,999 रुपये दी गयी है, और 3GB की RAM के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 7,424 रुपये दी गयी है।










