Moto g67 power 5G ने लॉन्च होते ही मचा दी, भारतीय बाजार में धूम, चुटकी भर कीमत में मिल रहे बेहतरीन फीचर्स !

Moto g67 power 5G ने लॉन्च होते ही मचा दी, भारतीय बाजार में धूम, चुटकी भर कीमत में मिल रहे बेहतरीन फीचर्स !

Moto g67 power 5G : आज के इस डिजिटल युग में बहुत सी मोबाइल बनाने वाली कम्पनियाँ मार्किट में अपना-अपना वर्चस्व स्थापित कर चुकी है। आज हम आपको ऐसी ही एक स्मार्टफोन बनाने वाली Motorola कंपनी के स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्मार्टफोन का नाम Moto g67 power 5G है। यह कंपनी अब तक अपने बहुत सारे मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी हैं।

इस कंपनी ने अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। Motorola कंपनी ने हाल ही में 12 नवम्बर को भारतीय बाजार में Moto g67 power 5G को लॉन्च किया है। आज हम आपको Motorola कंपनी के स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देंगे। इस आर्टिकल में हम आपको Motorola के मॉडल Moto g67 power 5G के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

Moto g67 power 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Moto g67 power 5G स्मार्टफोन को बड़े ही शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। दिन-प्रितिदन कम्पनीयां नए-नए मॉडल नयी-नयी तकनीक के साथ लॉन्च करत्ती है। इसमें बहुत ही शानदार फीचर्स दिए गए हैं। आज हम आपको इस कंपनी के एक मिड रेंज मॉडल Moto g67 power 5G के बारे में जानकारी देंगे।

Moto g67 power 5G
Moto g67 power 5G

Moto g67 Power 5G – Specifications Table

Category Specifications
Display
Display Size 6.7 inches
Display Type Full HD+ LCD
Resolution 2400 × 1080 pixels
Refresh Rate 120 Hz
Pixel Density 391 ppi
Peak Brightness 1050 nits
Camera
Rear Camera 50 MP (Primary) + 8 MP
Rear Flash Single LED Flash
Front Camera 32 MP
Colours Pantone Cilantro, Pantone Curacao Blue, Pantone Parachute
Storage Variant 8 GB RAM + 128 GB Internal Storage
Operating System Android 15
Processor Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2
Clock Speed Up to 2.4 GHz
Battery
Battery Capacity 7000 mAh
Battery Type Lithium-ion
Charging Support 30W Fast Charging

Moto g67 power 5G Smartphone Display and Camera

Display Size 6.7 inches
Display Type Full HD+ LCD Type Display
Screen Resolution 2400×1080 Pixel
Refresh Rate 120 Hz
Pixel Density 391 ppi
Peak Brightness 1050 nits

Motorola के इस स्मार्टफोन में दो Rear कैमरा के साथ सिंगल LED फ्लैश लाइट का सेटअप दिया गया है। इसका प्रमुख कैमरा 50 मेगापिक्सल और अन्य कैमरा 8MP के दिए गए हैं। और फ्रंट कैमरा 32 MP का दिया गया है।

Moto g67 power 5G
Moto g67 power 5G

Moto g67 power 5G Smartphone Colour and Storage Variants

Moto g67 power 5G के इस स्मार्टफोन में Pantone Cilantro, Pantone Curacao Blue और Pantone Parachute तीन प्रकार के कलर दिए गए हैं। अगर इसके स्टोरेज वैरिएंट के बारे में बात करें, तो इस स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वैरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 8 GB RAM के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।

Moto g67 power 5G Smartphone Operating System and Processor

इस मॉडल में ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जाने, तो इसमें Android Version 15 अपडेटेड मिलता है। और इसके प्रोसेसर के बारे में जाने, तो इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। जो की 2.4 GHz की प्राइमरी क्लॉक स्पीड पर काम करता है।

Moto g67 power 5G Smartphone Battery

इस स्मार्टफोन में 7000 mah की जबरदस्त बैकअप वाली बैटरी दी गयी है। यह बैटरी लिथियम आयन टाइप की दी गयी है। यह 30 वाट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन का Battery बैकअप भी अच्छा देखने को मिलता है।

Moto g67 power 5G Smartphone Price

इसमें 8 GB RAM के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज का सिंगल वेरिएंट दिया गया है। इस मॉडल की वास्तविक कीमत 18,999 रुपये दी गयी थी। लेकिन फिलहाल फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन पर 15% की छूट मिल रही है। 15
% छूट के साथ इस वेरिएंट की कीमत घटकर 15,999 रुपये रह गई है।