moto g57 POWER कल होगा लॉन्च, जिसमें मिलेगी 7000 mah की बिग साइज बैटरी मात्र चुटकी भर कीमत में !

moto g57 POWER कल होगा लॉन्च, जिसमें मिलेगी 7000 mah की बिग साइज बैटरी मात्र चुटकी भर कीमत में !

moto g57 POWER : Motorola कंपनी कल यानि 24 नवंबर को मार्केट में अपना एक जबरदस्त फीचर्स वाला मॉडल लॉन्च करने जा रही है। इसकी जानकारी Motorola की ऑफिसियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर दी गयी है। इस स्मार्टफोन में गजब का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। इसमें बिग साइज की डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। जो की फुल HD+ टाइप की दी गयी है। आज हम आपको Motorola के इस लेटेस्ट मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स और प्राइज के बारे में इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।

moto g57 POWER Specifications

moto g57 POWER स्मार्टफोन को बड़े ही जबरदस्त और धाकड़ फीचर्स के साथ कल भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन को बड़े ही बेहतरीन तरीके के साथ डिज़ाइन किया गया है। इसमें की 6.7 इंच वाली बड़ी डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm का SnapDragon 6s Gen 4 का बेहतरीन प्रोसेस करने वाला प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। जो की इस स्मार्टफोन को स्मूथली वर्क करने में मदद करेगा।

moto g57 POWER
moto g57 POWER

इसमें 3 रियर कैमरा के साथ एक फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। इसमें मुख्य कैमरा 50 MP देखने को मिल सकता है। यह तीन प्रकार के कलर और सिंगल वैरिएंट में लॉन्च हो सकता है। इसमें 7000 mah की बिग साइज की बैटरी देखने को मिल सकती है। जो की सिलिकॉन कार्बन वाली बैटरी दी गयी है।

इसके साथ 33 वाट का बड़ा चार्जर भी देखने को मिल सकता है। जो की इस बैटरी को कम समय में अधिक चार्ज करने में मदद करेगा। यह 8 GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है।

फीचर विवरण
मॉडल नाम Moto G57 POWER
लॉन्च तारीख 24 नवंबर (भारत)
डिस्प्ले 6.7 इंच फुल HD+
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 6s Gen 4
रैम 8 GB
स्टोरेज 128 GB
रियर कैमरा ट्रिपल कैमरा सेटअप (मुख्य कैमरा 50 MP)
फ्रंट कैमरा 8 MP
बैटरी 7000 mAh सिलिकॉन–कार्बन बैटरी
चार्जिंग 33W फास्ट चार्जिंग
वैरिएंट्स/कलर 3 कलर, 1 वैरिएंट
अनुमानित कीमत लगभग ₹13,000

moto g57 POWER Prize

moto g57 POWER : कल मार्किट में लॉन्च होने वाले इस मॉडल के प्राइज के बारे में चर्चा करें, तो वैसे तो अभी इसकी कोई ऑफिसियल कीमत के बारे में जानकारी नहीं मिली है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत लगभग की 13000 रुपये तक होने की उम्मीद है।

IB MTS Recruitment 2025: Apply Online for 362 Multi-Tasking Staff (General) Posts | Notification Out

OnePlus 15 5G दमदार प्रोसेसर के साथ आज होगा लॉन्च, बहुत ही कम कीमत में मिलेंगे ये जोरदार फीचर्स