realme का यह Pro मॉडल, 200MP कैमरे, 7000mah की बैटरी और 120 watt चार्जर के साथ मचा रहा है, मार्केट में तहलका !

realme GT 8 Pro: आज के समय में टेक्नोलॉजी से भरे युग में बहुत सी मोबाइल बनाने वाली कम्पनियाँ और बहुत से स्मार्टफोन मार्किट में आ चुके हैं। आज हम आपको एक जबरदस्त स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Realme के स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। जिस मॉडल का नाम realme GT 8 Pro है।

यह कंपनी अब तक अपने बहुत सारे मॉडल भारतीय और विदेशी बाजारों में लॉन्च कर चुकी है। आज हम आपको इस आर्टिकल में Realme के मॉडल realme GT 8 Pro के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

realme GT 8 Pro
realme GT 8 Pro

realme GT 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

इस स्मार्टफोन को बड़े ही जबरदस्त और धाकड़ फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को अभी लगभग 1 महीने पहले लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन भारतीय मार्किट में 20 नवंबर 2025 से देखने को मिल रहा है।

realme GT 8 Pro Smartphone Display और Camera

Display Size 6.7 inches
Display Type AMOLED Display
Screen Resolution 3136×1440 Pixels
Refresh Rate 120 Hz
Max. Peak Brightness 7000 nits
Pixel Density 508 ppi

Samsung के इस स्मार्टफोन में तीन Rear कैमरा के साथ सिंगल LED फ्लैश लाइट का सेटअप दिया गया है। इसका Main कैमरा 50 मेगापिक्सल, Telephoto Camera 200MP और Ultra-wide angle Camera 50MP का दिया गया है। और फ्रंट कैमरा 32 MP का दिया गया है। जो की एक अच्छी सेल्फी लेने में बहुत मददगार है।

realme GT 8 Pro Smartphone कलर और वैरिएंट्स

इस स्मार्टफोन में Diary White और Urban Blue दो प्रकार के कलर दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन को डबल स्टोरेज वैरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसमें 12 GB RAM के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। और 16 GB RAM के साथ 512 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। जो की बहुत बड़ी स्टोरेज दी गयी है।

realme GT 8 Pro Smartphone ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर

इस मॉडल में ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जाने, तो इसमें Android Version 16 अपडेटेड मिलता है। और इसके प्रोसेसर के बारे में जाने, तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है। जो की 4.6 GHz की प्राइमरी क्लॉक स्पीड पर काम करता है।

realme GT 8 Pro Smartphone बैटरी

इस स्मार्टफोन में 7000 mah की जबरदस्त बैकअप वाली बैटरी दी गयी है। जिसके साथ 120 वाट का Ultra Charge वाला अडैप्टर मिलता है। यह स्मार्टफोन 50 वाट वायरलेस चार्जर भी सपोर्ट करता है।

realme GT 8 Pro Smartphone की कीमत

इसमें 12 GB RAM के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 72,999 रुपये दी गयी है। और 16 GB RAM के साथ 512 GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये दी गयी है। यह जानकारी फ्लिपकार्ट की ऑफिसियल वेबसाइट से ली गयी है।

T20 World Cup 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान देखें किन-किन खिलाड़िओं को मिली टीम में जगह !
Motorola Edge 70 हुआ लॉन्च मिल रहे हैं, बड़े ही बेहतरीन फीचर्स कम कीमत में !
राजस्थान में टिब्बी इथेनॉल विवाद बढ़ा: राठीखेड़ा में फैक्ट्री को लेकर तनाव, कांग्रेस विधायक कुन्नर हिरासत में