Motorola ने हाल ही में अपना एक 5G मॉडल Motorola Edge 70 15 दिसंबर को लॉन्च किया है। इस मॉडल को Moto ने बहुत ही जबरदस्त फीचर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में पेश किया है। आज के इस टेक्नोलॉजी से लेश युग में अपनी धाक जमाते हुए, Moto ने यह मॉडल लॉन्च किया है। आज हम आपको इस आर्टिकल में Motorola के Motorola Edge 70 मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स और प्राइज के बारे में विस्तारपूर्वक बताएँगे।
Motorola Edge 70 Specifications
Motorola ने अपने Motorola Edge 70 स्मार्टफोन को बड़े ही जबरदस्त और धाकड़ फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को बड़े ही बेहतरीन तरीके के साथ डिज़ाइन किया गया है। जो हर किसी को अपनी ओर अट्रैक्ट करता है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 का बेहतरीन प्रोसेसर दिया गया है। जो की इस स्मार्टफोन को स्मूथली और तेज गति करने में मदद करेगा।
इसमें 2 रियर कैमरा के साथ एक फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें AMOLED टाइप की डिस्प्ले दी है। यह तीन प्रकार के कलर और सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस स्मार्टफोन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे।
Motorola Edge 70 Features and Detail
Display Size 6.7 inches
Display Type AMOLED Type Display
Refresh Rate 120 Hz
Resolution 2712 x 1220 Pixels
Peak Brightness 4500nits
Rear Camera 2
Main Camera 50MP
Other Camera 50MP
Front Camera 50MP
Colour 2
1 Pantone Gadget Gray
2 Pantone Lily Pad
3 Pantone Bronze Green
Storage Variant
8 GB RAM, 256 GB ROM
Processor
Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4
Processor Core Octa Core
Primary Clock Speed 2.8 GHz
Android Version 16
Battery
Battery 5000 mah
Fast Charging Yes
Charger 68 W
Wireless Charger 15 W
Motorola Edge 70 Price
Motorola Edge 70 की कीमत के बारे में चर्चा करें, तो इसमें सिंगल वैरिएंट दिया गया है। जिसमें 8 GB RAM और 256 GB की ROM दी गयी है। जिसकी कीमत फ्लिपकार्ट और मोटोरोला की ऑफिसियल वेबसाइट पर 29,999 रुपये दी गयी है।










