Samsung का 50MP वाला स्मार्टफोन मिल रहा है, मात्र 6,499 रुपये में !

Samsung Galaxy F05 स्मार्टफोन कंपनी ने काफी समय पहले लॉन्च किया था। आज अगर आप एक कम बजट वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आप सैमसंग का यह कम कीमत वाला Samsung Galaxy F05 स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। क्योंकि फ़िलहाल फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन पर ऑफर चल रहा है। वैसे तो इसकी कीमत 9,999 रुपये दी गयी है, लेकिन इस स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट की ओर से 35% की छूट दी जा रही है।

जिस कारण यह स्मार्टफोन आपको फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर मात्र 6,499 रुपये में मिल जाएगा। इस स्मार्टफोन में 4 GB की RAM के साथ 64 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। सैमसंग का यह स्मार्टफोन कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स और धाकड़ लुक के साथ डिज़ाइन किया गया है। जिसकी बैटरी क्षमता 5000 mah की दी गयी है।

Samsung Galaxy F05 Specifications and Features

Samsung Galaxy F05 Display और Camera

Samsung Galaxy F05 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो की 60Hz की Refresh Rate पर काम करती है। जिस कारण यह Display बड़ी ही स्मूथली वर्क करती है। इस डिस्प्ले की Peak Brightness 450 nits तक दी गयी है। इस डिस्प्ले का Resolution 720 x 1600 Pixel का दिया गया है। इस डिस्प्ले में High Quality की Vedio और High Gaming का लुफ्त उठा सकेंगे।

इस स्मार्टफोन में दो रियर कैमरा के साथ सिंगल फ़्लैश लाइट का सेटअप दिया गया है। जिसमें मुख्य कैमरा 50 MP का और सेकेंडरी कैमरा 2 MP का दिया गया है। जिससे बढ़िया और हाई क्वालिटी की विडिओग्राफी और फोटोग्राफी कर सकते हैं। यह नाईट मोड में भी बढ़िया क्वालिटी की फोटोग्राफी करने में सक्षम है। और सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो 8MP का दिया गया है। जिससे एक सूंदर सेल्फी के साथ बढ़िया क्वालिटी की विडिओ कॉल का आनंद ले सकते हैं।

Samsung Galaxy F05 Processor और Battery

Samsung Galaxy F05 में Mediatek Helio G85 का चिपसेट दिया गया है, जो इस स्मार्टफोन को फ़ास्ट रन करने में मदद करेगा। यह चिपसेट Fast और Smooth Gaming करने में मदद करेगा। इसमें ओक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 2 GHz की प्राइमरी स्पीड पर काम करता है।

इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 25 वाट का पावर अडैपटर दिया गया है, जो कम समय में बैटरी को अधिक चार्ज कर देता है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद लम्बा बैकअप देखने को मिलता है। लम्बे समय तक उपयोग कर सकते हैं।

Samsung Galaxy F05 RAM और ROM

Samsung Galaxy F05 सिंगल स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध हैं। जो 4GB की RAM के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। एक्सपेंडेबल स्टोरेज SD Card की मदद से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।

CET Result 2025 अपना Scorecard Download करने के लिए यहाँ Click करें !
Staff Selection Commission (SSC) में निकली 25,487 पदों पर बड़ी भर्ती 10वी पास के लिए बड़ा मौका