Vivo का 200 MP वाला स्मार्टफोन होगा 2 दिसम्बर को लॉन्च जाने इसके फुल स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में !

Vivo का 200 MP वाला स्मार्टफोन होगा 2 दिसम्बर को लॉन्च जाने इसके फुल स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में !

Vivo जल्द ही मार्केट में अपना एक धाकड़ मॉडल भारतीय मार्किट में लाने जा रहा है। 2 दिसंबर को Vivo भारतीय मार्केट में अपने x Series का मॉडल लॉन्च करने जा रही है। जिस मॉडल का नाम vivo X300 5G है। इसकी जानकारी Vivo की ऑफिसियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर दी गयी है।

आज हम आपको Vivo के इस लेटेस्ट मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स और प्राइज के बारे में इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। वैसे तो Vivo के स्मार्टफोन सेल्फी एक्सपर्ट के रुप में जाने जाते हैं। अब तक Vivo काफी सारे मॉडल भारतीय मार्किट में ला चुकी है। जीतने भी नए मॉडल लॉन्च किये हैं, उन्हें उनके यूजर के द्वारा पॉजिटिव रेस्पोंस देखने को मिले हैं। और लोगों ने Vivo के स्मार्टफोन्स पर काफी भरोसा जताया है।

Vivo X300 Specifications

Vivo X300 स्मार्टफोन को बड़े ही जबरदस्त और धाकड़ फीचर्स के साथ लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन को बड़े ही बेहतरीन तरीके के साथ डिज़ाइन किया गया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9500 का बेहतरीन प्रोसेस करने वाला प्रोसेसर दिया गया है। जो की इस स्मार्टफोन को स्मूथली वर्क करने में मदद करेगा।

इसमें 4 रियर कैमरा के साथ एक फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। इसमें AMOLED टाइप की डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। यह तीन प्रकार के कलर और कई वैरिएंट में लॉन्च हो सकता है। आज हम आपको इस स्मार्टफोन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी साझा करेंगे।

Vivo X300 Features and Detail

1. Display Size 6.3 inches
Display Type AMOLED Type Display

2. Vivo के इस स्मार्टफोन में चार Rear कैमरा के साथ सिंगल LED फ्लैश लाइट का सेटअप देखने को मिल सकता है। इसका मुख्य कैमरा 200MP और अन्य कैमरा 50MP + 50MP + 50MP का बताया जा रहा है। और सेल्फी कैमरा भी 50MP का बताया जा रहा है।

vivo x300

3. Vivo के इस स्मार्टफोन को Mist Blue, Summit Red और Phantom Black तीन प्रकार के कलर में लॉन्च किया जा सकता है। अगर इसके स्टोरेज वैरिएंट के बारे में बात करें, तो यह कई प्रकार के वैरिएंट में देखने को मिल सकता है। इसमें 12 GB RAM के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज और 16 GB RAM के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज और 12 GB RAM के साथ 512 GB की इंटरनल स्टोरेज और 16 GB RAM के साथ 512 GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की उम्मीद है।

4. Vivo के इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी जानकारी Vivo की ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गयी है। यह प्रोसेसर 3nm के Fabrication पर आधारित है। जो इस स्मार्टफोन को फास्टली रन करने में मदद करेगा।

5. Android Version 16 अपडेटेड होगा। और 3 साल तक का Android अपडेट भी मिलने की उम्मीद है।

6. Battery 6040 mah की मिल सकती है। जो की एक बेहतरीन बैकअप देने में सक्षम होगी। इसके साथ हाई क्वालिटी का अडैपटर होगा जो लगभग 90 वाट का होगा, जिसमें इस स्मार्टफोन को कम समय में अधिक चार्ज करने की क्षमता होगी।

Vivo X300 Features & Specifications Table

Category Details
Display Size 6.3 inches
Display Type AMOLED
Rear Camera Setup Quad Camera + Single LED Flash
Main Rear Camera 200 MP
Other Rear Cameras 50 MP + 50 MP + 50 MP
Selfie Camera 50 MP
Available Colors Mist Blue, Summit Red, Phantom Black
Possible RAM + Storage Variants 12GB + 256GB, 16GB + 256GB, 12GB + 512GB, 16GB + 512GB
Processor MediaTek Dimensity 9500 (3nm)
Operating System Android 16 (3-year update expected)
Battery Capacity 6040 mAh
Charger ~90W Fast Charging
Expected Price (India) ₹70,000 – ₹80,000 (Approx.)
Launch Date 2 December
Vivo X300 Price

Vivo X300 के कीमत के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन फीचर्स के हिसाब से देखें तो इस स्मार्टफोन की कीमत काफी ज्यादा हो सकती है। वास्तविक कीमत तो 2 दिसंबर को लॉन्च के साथ ही पता चलेगी।

लेकिन हम आपको इसकी अनुमानित कीमत के बारे में थोड़ा बहुत बता सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स और सूत्रों के अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 70,000 रुपये से 80,000 रुपये तक हो सकती है। बाकि ऑफर के हिसाब से कम या ज्यादा भी हो सकती है।

India GDP भारत ने दर्ज की 18 महीनों में सबसे मजबूत GDP ग्रोथ, लेकिन क्या अमेरिका की ट्रेड शॉक से पड़ेगा असर?
Realme:18 GB की RAM वाला स्मार्टफोन लॉन्च होते ही बिकेगा कौड़ियों के भाव में !
STPI Recruitment 2025 – Apply Online सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार ने निकाली भर्ती – जल्द करें आवेदन!