Realme:18 GB की RAM वाला स्मार्टफोन लॉन्च होते ही बिकेगा कौड़ियों के भाव में !

Realme:18 GB की RAM वाला स्मार्टफोन लॉन्च होते ही बिकेगा कौड़ियों के भाव में !

realme P4x 5G : Realme 4 दिसंबर को भारतीय मार्केट में अपना एक गजब के फीचर्स वाला स्मार्टफोन realme P4x 5G लॉन्च करने जा रही है। इसकी जानकारी Realme की Official Website पर दी गयी है। इस स्मार्टफोन में गजब के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिल सकते हैं।

Realme का कोई भी मॉडल लॉन्च होता है, तो वह लगभग चर्चा में बना रहता है। इसी तरह यह मॉडल भी लॉन्च होते ही काफी चर्चा में रहने वाला है। क्योंकि इसमें बहुत से गजब के फीचर्स और स्पेक्स देखने को मिल सकते हैं। हम जो आपको इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं, वह Realme की ऑफिसियल वेबसाइट से ली गयी है। आज हम आपको इस आर्टिकल में इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की तारीख, इसके स्पेसिफिकेशन्स और इसकी कीमत के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

realme P4x 5G Specifications

realme P4x 5G : स्मार्टफोन को बड़े ही शानदार लुक और गजब के फीचर्स के साथ 4 दिसंबर को भारतीय मार्केट में दोपहर 12 बजे लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन को बड़े ही बेहतरीन तरीके के साथ जबरदस्त डिज़ाइन में लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच वाली एलसीडी Type की बड़ी डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। जिसका Resolution 1080 x 2400 pixels का होगा। जो की 144Hz के Refresh Rate पर काम करेगी। जिसकी पीक ब्राइटनेस 1000 nits तक की है।

इस स्मार्टफोन में 2 Rear Camera के साथ Single Front Camera दिया गया है। इसका मुख्य कैमरा 50MP का और फ्रंट कैमरा 8MP का मिलने वाला है। जो की जबरदस्त पिक्चर लेने में और हाई क़्वालिटी की वीडिओ शूट करने में मदद करेगा। इस स्मार्टफोन में MediaTek का MediaTek Dimensity 7400 Ultra 5G बेहतरीन प्रोसेस मिलने वाला है। जो की इस स्मार्टफोन को स्मूथली और फ़ास्ट वर्क करने में मदद करेगा।

अगर वैरिएंट देखें, तो 10 GB RAM के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। साथ ही 8GB तक की Extended RAM मिलने वाली है। इसमें 7000 mah की बिग साइज की बैटरी और 45 वाट का फ़ास्ट चार्जर मिलने वाला है। जो की इस बैटरी को कम समय में अधिक चार्ज कर देगा। इसमें Android Version 15 के साथ 3 साल तक का Android Update मिलने वाला है।

realme P4x 5G की अनुमानित कीमत

realme P4x 5G: 4 दिसंबर मार्किट में लॉन्च होने वाले Realme के इस realme P4x 5G मॉडल के प्राइज के बारे में जिक्र करें, तो अभी इसकी कोई ऑफिसियल कीमत के बारे में जानकारी नहीं मिली है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत लगभग की 15000 रुपये से 17000 रुपये तक होने की उम्मीद है।

realme का यह स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले क्यों है, सुर्खियों में जाने क्या है इसमें खास फीचर्स !

Stock Market  में जबरदस्त तेजी, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड देखें इस रिपोर्ट में !