OPPO जल्द लॉन्च करने जा रहा है, अपनी X सीरीज का बहुत ही शानदार मॉडल लीक हुई डिटेल्स और तस्वीरें !

OPPO जल्द लॉन्च करने जा रहा है, अपनी X सीरीज का बहुत ही शानदार मॉडल लीक हुई डिटेल्स और तस्वीरें !

OPPO Find X9 : OPPO जल्द ही मार्केट में अपना एक दमदार मॉडल लॉन्च करने जा रही है। आने वाली 18 तारीख को OPPO भारतीय मार्केट में तहलका मचाने जा रही है। क्योंकि OPPO अपने X सीरीज का मॉडल OPPO Find X9 लॉन्च करने जा रही है। इसकी जानकारी OPPO की ऑफिसियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर दी गयी है। आज हम आपको OPPO के इस लेटेस्ट मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स और प्राइज के बारे में इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। अब तक OPPO ने जीतने भी नए मॉडल लॉन्च किये हैं, उन्हें उनके यूजर के द्वारा पॉजिटिव रेस्पोंस देखने को मिले हैं।

OPPO Find X9 Specifications

OPPO Find X9 स्मार्टफोन को बड़े ही जबरदस्त और धाकड़ फीचर्स के साथ लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन को बड़े ही बेहतरीन तरीके के साथ डिज़ाइन किया गया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9500 का बेहतरीन प्रोसेस करने वाला प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। जो की इस स्मार्टफोन को स्मूथली वर्क करने में मदद करेगा।

इसमें 4 रियर कैमरा के साथ एक फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। इसमें AMOLED टाइप की डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। यह दो प्रकार के कलर और दो वैरिएंट में लॉन्च हो सकता है। आज हम आपको इस स्मार्टफोन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी साझा करेंगे।

OPPO Find X9 Features and Detail

OPPO : 1. Display Size 6.7 inches
Display Type AMOLED Type Display

2. OPPO के इस स्मार्टफोन में चार Rear कैमरा के साथ सिंगल LED फ्लैश लाइट का सेटअप देखने को मिल सकता है। इसका प्रमुख कैमरा 50MP + वाइड एंगल 50MP + टेलीफ़ोटो 50MP + मोनोक्रोम 2MP और सेल्फी कैमरा 50MP का मिलने की उम्मीद है।

3. OPPO के इस स्मार्टफोन को Space Black और Titanium Grey दो प्रकार के कलर लॉन्च किया जा सकता है। अगर इसके स्टोरेज वैरिएंट के बारे में बात करें, तो यह दो वैरिएंट में मिल सकता है। इसमें 12 GB RAM के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज और 16 GB RAM के साथ 512 GB की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है।

4. OPPO के इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर अपडेटेड हो सकता है।

5. Android Version 15

6. Battery 7025 mah की मिल सकती है। जो की एक बेहतरीन बैकअप देने में सक्षम होगी। इसके साथ हाई क्वालिटी का अडैपटर होगा, जिसमें इस स्मार्टफोन को कम समय में अधिक चार्ज करने की क्षमता होगी।

फीचर विवरण
डिस्प्ले साइज 6.7 इंच
डिस्प्ले प्रकार AMOLED डिस्प्ले
रियर कैमरा सेटअप 4 कैमरा: 50MP (मेन) + 50MP (वाइड एंगल) + 50MP (टेलीफ़ोटो) + 2MP (मोनोक्रोम) + सिंगल LED फ्लैश
फ्रंट कैमरा 50MP
कलर ऑप्शन Space Black, Titanium Grey
स्टोरेज वैरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज, 16GB RAM + 512GB स्टोरेज
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9500
एंड्रॉइड वर्ज़न Android 15
बैटरी क्षमता 7025 mAh
चार्जिंग हाई-क्वालिटी फास्ट चार्जिंग अडैप्टर
OPPO Find X9 Price

OPPO Find X9 के कीमत के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन फीचर्स के हिसाब से देखें तो इस स्मार्टफोन की कीमत काफी ज्यादा हो सकती है। 18 नवंबर को लॉन्च के साथ ही इसकी वास्तविक कीमत के बारे में पता चल पाएगा। इसकी शुरूआती कीमत लगभग 70,000 रुपये तक होने की उम्मीद है।