Google Pixel 9 की कीमत में आई भारी गिरावट, लगभग 25000 रुपये सस्ता मिल रहा है, जबदरस्त फीचर्स वाला स्मार्टफोन !

Google Pixel 9 Smartphone: Google Pixel 9 की कीमत में आई भारी गिरावट, लगभग 25000 रुपये सस्ता मिल रहा है, जबदरस्त फीचर्स वाला स्मार्टफोन !

Google Pixel 9 स्मार्टफोन को Google द्वारा कुछ समय पहले लॉन्च किया गया था। लॉन्च के वक्त इसकी कीमत लगभग 80,000 रुपये थी। लेकिन अब काफी समय के बाद इस स्मार्टफोन पर काफी छूट मिल रही है। अगर आप इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करते हैं। तो आपको इस स्मार्टफोन पर लगभग 31% की छूट मिल रही है। इस 31% की छूट के बाद इस मोबाइल की कीमत घटकर 54,999 रुपये रह गयी है। लगभग 25 हजार रूपये कम कीमत में Google Pixel 9 को आप अपना बना सकते हैं।

इस स्मार्टफोन में बहुत ही शानदार फीचर्स दिए गए हैं। जो की इस स्मार्टफोन की ओर हमें आकर्षित करते हैं। अगर आप कोई स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो एक बार हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से इस पर मिल रहे ऑफर्स और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जरूर जान लें। इस आर्टिकल में Google Pixel 9 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है।

Google Pixel 9 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Google Pixel 9 स्मार्टफोन को बड़े ही धाकड़ फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया। इसमें 6.3 inch की OLED Actua Display 120 Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसमें हाई क्वालिटी गेम खेलने और वीडियो देखने में एक अलग ही प्रकार का आनंद प्राप्त होगा। मुख्य कैमरा 50 MP और Selfie Camera 10.5 MP का दिया गया है।

Google Pixel 9
Google Pixel 9

Google Tensor G4 शानदार परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर अपडेटेड मिलता है। जो की 3.1 GHZ की स्पीड से रन करता है। जिससे यह स्मार्टफोन बड़ा ही स्मूथली वर्क करता है। इसमें हमें सिंगल वैरिएंट देखने को मिलता है। जिसमें 12 GB RAM के साथ 256 GB ROM मिलती है। इसमें 4700 mah की कपैसिटी वाली बैटरी के साथ 27 Watt का चार्जर भी मिलता है। यह बैटरी बेहतरीन बैकअप के लिए जानी जाती है। 27 वाट का चार्जर बिलकुल कम समय में फोन को अधिक चार्ज करने में मदद देता है। इस स्मार्टफोन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गयी टेबल में दी गयी है।

Category Specification
General Features
Launch Date (India) August 2024
Brand Google
Model Google Pixel 9
Display Features
Screen Size 6.3 inches
Display Type AMOLED Display
Screen Resolution 2424 x 1080 Pixels
Refresh Rate 120 Hz
Peak Brightness 2700 nits
Pixel Density 422 ppi
Camera Features
Rear Camera
Number of Rear Cameras 2
Main Camera 50 MP
Wide Angle Camera 48 MP
Front Camera
Number of Front Cameras 1
Selfie Camera 10.5 MP
Memory (RAM/ROM)
Variant 12 GB RAM / 256 GB ROM
Available Colours Obsidian, Peony, Porcelain
Processor & Operating System
Chipset Google Tensor G4
Processor Speed 3.1 GHz
Operating System Android 14
Battery
Battery Type Lithium Ion
Battery Capacity 4700 mAh
Charger 27W Charger
Fast Charging Support Yes
Cable Type USB Type-C

Google Pixel 9 Price

Google Pixel 9 : इसमें 12 GB RAM के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 31% की छूट के बाद 54,999 रुपये दी गयी है।